CBSE Class 10 Revaluation 2024: सीबीएसई स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज! नंबरों से नाखुश हैं तो फिर से चेक करवा लें कॉपी, जानें कैसे
CBSE Class 10 Revaluation 2024: सीबीएसई क्लास १० बोर्ड एग्जाम २०२४ में लगभग २३ लाख स्टूडेंट्स 25,726 स्कूल से 82 सब्जेक्ट्स इंडिया से और 26 कंट्री बहार से क्लास १० के लिए रजिस्टर हुए थे| सीबीएसई बोर्ड ने क्लास १० स्टूडेंट्स का 1,48,27,963 आंसर बुक को evaluate किये है जो सीबीएसई के लिए काफी चल्लेंजिंग था
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम २०२४ के रिजल्ट आने के बाद बहुत सारे स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से खुश नहीं है| इसीलिए सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्टूडेंट्स के लिए जिन्हे लगता है की वे कॉपी में ज्यादा मार्क्स का आंसर दिए है और रिजल्ट में उन्हें काफी कम मार्क्स मिला है तो आप सीबीएसई बोर्ड को चैलेंज कर सकते है|
ये भी पढ़े- CBSE Grading System
सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने से पहले काफी स्टेप फॉलो किया है इवैल्यूएशन प्रोसेस में की किसी भी स्टूडेंट्स का रिजल्ट गलत नहीं हो| सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट प्रेपर करने में काफी पॉसिबल स्टेप्स फॉलो किये है जिससे रिजल्ट में कुछ भी एरर नहीं हो| इसके बाबजूद कोई भी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं तो वे Revaluation के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
स्टूडेंट्स तीन तरह से सीबीएसई बोर्ड को चैलेंज कर सकते है अपना बोर्ड एग्जाम २०२४ का नंबर बढ़ाने के लिए:-
- Verification Of Marks (अंकों का सत्यापन)
- Obtaining a Photocopy of the Evaluated Answer Book (मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करना)
- Re-Evaluation (पुनर्मूल्यांकन)
1> अंकों का सत्यापन के लिए आप सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाके २० मई से २४ मई के अंडर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है| अंकों का सत्यापन करवाने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए Rs 500 देना होगा|
2> मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करना के लिए सभी क्लास १० स्टूडेंट्स को 4 जून 2024 से 5 जून २०२४ के समय सिमा में सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जेक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा| मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त के लिए स्टूडेंट्स को Rs 500 देना होगा प्रत्येक answer book के लिए|
3> अब स्टूडेंट्स के पास लास्ट ऑप्शन ये बचता है की वे “पुनर्मूल्यांकन (Re-Evaluation)” के लिए सीबीएसई के ऑफिसियल पोर्टल से 9 जून 2024 से 10 जून 2024 के समय सीमा में ऑनलाइन अप्लाई कर दे| “पुनर्मूल्यांकन (Re-Evaluation)” के लिए सभी क्लास १० स्टूडेंट्स को प्रत्येक क्वेश्चन के लिए Rs 100 देना होगा|
CBSE Class 10 Revaluation 2024 Schedule for Apply Online
सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों को पहले से तय करना होगा कि वे कितने विषयों का पुनर्मूल्यांकन कराना चाहते हैं क्योंकि एक बार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उन्हें बाद में विषयों को बढ़ाने या घटाने का अवसर नहीं दिया जाएगा। इसलिए छात्रों को पहले निर्णय लेना चाहिए और फिर पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए।
Official Notification Released by CBSE for Marks Verification, Re-Evaluation & Answer Book Obtained
सीबीएसई बोर्ड ने इवैल्यूएशन प्रोसेस टाइम में सिलफ २० आंसर शीट देते थे एक टीचर को एक दिन में 8 घंटे में चेक करने के लिए ताकि इवैल्यूएशन प्रोसेस सही से हो जाये| सीबीएसई बोर्ड ने इवैल्यूएशन प्रोसेस करने में काफी सावधानी रखी| सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट प्रेपर करते टाइम भी बहुत से स्टेप को फॉलो किया जिससे रिजल्ट में कम से कम त्रुटि हो|